यूपी80 न्यूज़, कुशीनगर/लखनऊ
मझवार आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी के मुखिया एवं योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर हैं। “निषाद पार्टी” द्वारा संवैधानिक अधिकार यात्रा 31वें दिन जनपद कुशीनगर पहुँची।
निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। श्री निषाद के नेतृत्व में यात्रा माँ शाकुंभरी देवी शक्तिपीठ, जनपद सहारनपुर से संवैधानिक अधिकार यात्रा की शुरुआत की गई। संवैधानिक अधिकार यात्रा प्रदेश के सभी 18 मण्डल, 200 विधानसभा में जाएगी, तीन चरणों में यात्रा अपने अंतिम पड़ाव नई दिल्ली में समापन किया जाएगा।
कुशीनगर में यात्रा सर्किट हाउस से कप्तानगंज से कलवारी पट्टी से नेबुआ नौरंगिया से खड्डा से पनियाहवा से गुलरिहा से दुदही ब्लॉक से गौरी श्रीराम चौराहा से पनराहा मोड़ से सेवरही से राजपुर चौराहा से जीरो चौराहा से जेवहीं दयाल चौराहा से भावपुर मैदान जनसभा से तमकुहीराज से फाजिलनगर से कसयां से हाटा के रास्ते देवरिया के लिए प्रस्थान कर गई।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: स्वर्ण समाज की मांग पर “स्वर्ण कला आयोग” को मंजूरी, “केश कला बोर्ड” के गठन पर भी सहमति
भावपुर और पनियाहवा में सभा को संबोधित करते हुए डॉ संजय निषाद ने कहा कि भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली का प्यार और आशीर्वाद हमेशा से निषाद पार्टी को मिलता आया है। 2022 विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी और भाजपा गठबंधन में जनपद की 02 विधानसभा सीट मिली थी। जनपद की दोनों सीट पर निषाद पार्टी के प्रत्याशी ने भारी बहुमत से जीतकर विधानसभा पहुँचे हैं और इसको हमारे सहयोगी दल भी मानते हैं कि जनपद की अन्य सीट पर निषाद समाज के एकमुश्त होकर गठबंधन धर्म निभाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि आगामी 13 जनवरी को निषाद पार्टी अपना 12वाँ संकल्प दिवस जनपद गोरखपुर में मनाने जा रही है और इस संकल्प दिवस पर प्रदेश के सभी जनपदों से मछुआ समाज के लोग पहुंचेंगे और संकल्प दिवस में ही मछुआ समाज के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक आरक्षण के मुद्दे को नई दिशा देने का काम किया जायेगा।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: गरीब सब्जी विक्रेताओं पर बुलडोजर चलाने वाले अधिकारी पर चल गया मंत्री जी का हंटर