यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बुलडोजर Bulldozer केवल दूसरों के मकान को ही नहीं तोड़ता है, बल्कि कई बार बैक फायर भी करता है। झांसी में सड़क पर सब्जी बेचने वाले गरीबों पर बुलडोजर चलाने वाले निगम दस्ता पर ही मंत्री का हंटर चल गया।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने झाँसी नगर निगम स्थित सीपरी बाजार के चित्रा चौराहे और पानी की टंकी के समीप फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे सब्जी विक्रेताओं की सब्जी को प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता द्वारा जेसीबी के माध्यम से कुचलकर हटाने की ख़बर को अत्यंत गंभीरता से लिया है।
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यह कृत्य प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता द्वारा नगर निगम के किसी भी उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाये बगैर किया गया है, जो की घोर लापरवाही को दर्शाता है, इसके लिए प्रभारी के खिलाफ़ सख़्त कार्यवाही की गई है।
नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के सख़्त निर्देश पर प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता बृजेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए अग्रिम अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गयी है।
साथ ही, आउटसोर्सिंग कर्मचारी सुदेश सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। इस कार्यवाही से प्रभावित रेहड़ी-पटरी व्यापारियों से वार्ता करके कल रात्रि में ही हुए उनके नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति का भुगतान नगर निगम झाँसी द्वारा कर दिया गया है।
नगर विकास मंत्री ने सभी निकाय कार्मिकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सड़क किनारे जीविकोपार्जन करने वाले रेडी पटरी विक्रेताओं और ठेला खोमचा लगाने वाले दुकानदारों को हटाते समय पूरी संवेदनशीलता बरतें। अतिक्रमण हटाते समय पुराने पथ विक्रेताओं व रेहड़ी पटरी एवं ठेला खोमचा लगाने वाले दुकानदारों को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करते समय मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए और नियमों का सख़्ती से पालन करते हुए हटाया जाए। किसी भी स्तर पर अतिक्रमण के नाम पर लोगों का उत्पीड़न और कार्मिकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: बिजली बिल में छूट के लिए तुरंत करें आवेदन, 3.72 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन