यूपी80 न्यूज, बलिया
“ना हार पर चित्कार करूं,
ना जीत पर उल्लास करूं।
जीवन मिला है जो मुझे, उसको जी-भर जियूं,
कर्तव्य पथ पर ही चलूं, कर्तव्य पथ पर ही चलूं।।”
यह पंक्ति सीएचआई रेलवे की सफाई कर्मचारी रानी पर पूर्णत: बैठती है। सफाई कर्मचारी रानी सोमवार को सेवानिवृत हो गईं। उनकी विदाई चर्चा में रही। सीएचआई द्वारा बकायदा एक सादा समारोह आयोजित कर बैंड बाजा के साथ उन्हें विदाई दी गई। अपनी इस विदाई समारोह से महिला कर्मचारी गदगद नजर आईं। उन्होंने कहा कि बाकी की जिंदगी वह अपने परिवार के साथ बिताएंगी।
बलिया के बहादुरपुर निवासिनी रानी का 1986 में रेलवे सफाईकर्मी के रूप में चयन हुआ था। अपने 38 वर्षीय कार्यकाल में वह कभी विवादों में नहीं रहीं। उनके द्वारा अपना कार्य पूरी ईमानदारी से किया गया। रिटायरमेंट के दौरान वह बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रहीं। उनके रिटायरमेंट पर सोमवार को बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर सीएचआई जीसी पटेल द्वारा एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्टेशन अधीक्षक राजू भारती ने बकायदा महिला सफाईकर्मी का फूल माला देकर स्वागत किया। तत्पश्चात डीआरयूसीसी सदस्य देवेन्द्र कुमार गुप्त ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
अपनी ऐसी विदाई देख महिला सफाईकर्मी गदगद नजर आईं। बातचीत में उन्होंने बताया कि सन् 1986 से वह रेलवे सफाईकर्मी के रूप में कार्य कर रही हैं। जब उनसे यह सवाल किया गया कि आप एक महिला हैं, आपको इतने वर्षों में काम करने में कोई दिक्कत नहीं आई। इस पर उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं रहा, मैं हमेशा अपना काम ईमानदारी से करती रही। इस दौरान मेरे समकक्षों व अधिकारियों का भी पूरा सहयोग मिला। बताया कि रिटायरमेंट के बाद वह अपने परिवार के साथ सुकून की जिंदगी जीना चाहती हैं। समारोह में सीएचआई द्वारा सफाईकर्मियों में ट्रैक सूट का भी वितरण किया गया। इस मौके पर स्टेशन मास्टर रणधीर दास, सीएस जाफर, राजेश जायसवाल सहित रेल कर्मचारी उपस्थित रहे ।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: बनारस स्टेशन बना पूर्वाेत्तर रेलवे का पहला “किड्स जोन”