यूपी 80 न्यूज़, बलिया
महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान बलिया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मां-बेटी सहित चार लोगों की मौत की खबर है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। खबर मिलते परिजन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।

नगरा थाना के चचया गांव की दो महिलाओं की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। मृतकों की पहचान रिंकी सिंह (35) पत्नी छट्ठू सिंह एवं मीरा देवी (50) पत्नी बालजीत सिंह के रूप हुई। दोनों गांव में पड़ोसी थीं और साथ में ही महाकुंभ स्नान के लिए गई थीं। मौत की पुष्टि परिजनों ने की है।


बुधवार की सुबह करीब 3 बजे परिजनों को घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद से ही परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया। मृत महिलाओं के घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजन तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

वहीं, फेफना थाना के नसीराबाद गांव निवासी रीना देवी (36), बेटी रोशनी पटेल (8) की महाकुंभ में मची भगदड़ में मौत हो गई है। इसकी पुष्टि रीना के पति दिनेश पटेल ने की है। दिनेश पटेल ने मोबाइल फोन पर घटना की सूचना परिजनों को दी और बताया कि यहां से शव लाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। घटना की खबर लगते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के सदस्य घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
उधर, मंजू पांडेय (65 वर्ष) पत्नी त्रिभुवन नारायण पाण्डेय भी लखनऊ (इंदिरा नगर) से कुंभ स्नान के लिए गई हुई थीं। इनका मायका बलिया जनपद के बेल्थरा रोड के मिश्रौली गांव में है। इनके भाई अधिवक्ता गंगेश मिश्र ने बताया कि मेरी बड़ी बहन की भी मृत्यु कुंभ मेला में भगदड़ के दौरान हो गई है।

पढ़ते रहिए: महाकुंभ में भगदड़ के बाद पांच बड़े बदलाव, पूरा मेला क्षेत्र “नो व्हिकल जोन” घोषित
कृपया इस वीडियो को देखिए: महाकुंभ में भगदड़, कई श्रद्धालु हताहत, पीएम मोदी व सीएम योगी ने की ये अपील