यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी की मां ऊषा अवस्थी भी सुरक्षित नहीं हैं। लखनऊ के सबसे सुरक्षित माना जाने वाले रिजर्व पुलिस लाइन क्षेत्र में उषा अवस्थी का पर्स चोरी हो गया है।
पर्स में 10 हजार रुपये कैश, एटीएम कार्ड, घर की चाबियां और जरूरी कागजात थे। पर्स चोरी होने के बाद 10-10 हजार करके एक लाख रूपये अकाउंट से निकाले गए। उषा अवस्थी ने सीएसआई टावर स्थित एसबीआई बैंक में सूचना देकर कार्ड को ब्लाक कराया। मामले पर हज़रतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। विवेचना महानगर थाने को स्थानांतरित कर दी गई है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: गृहमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, हरकत में आई पुलिस