यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद रविवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। उधर, आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को बेकसूर बताते हुए कहा है कि इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया,
“मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।“

आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर दोपहर 12 बजे प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
बता दें कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। अरविंद केजरीवाल ने पहले ही मनीष सिसोदिया के गिरफ्तार होने की आशंका जताई थी।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित आम आदमी पार्टी के अधिकांश नेताओं ने रविवार को सीबीआई मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, विधायक रोहित कुमार और दिनेश मोहनिया समेत 36 लोगों को धारा 144 के उल्लंघन में हिरासत में लिया गया।
सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया की बड़ी गिरफ्तारी:
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सतैंद्र जैन की गिरफ्तारी के बारे में हमने पहले ही कह दिया था, तब भाजपा ने कहा था कि आम आदमी पार्टी वाले झूठ बोल रहे हैं। हमने कहा कि अब इनके निशाने पर मनीष सिसोदिया हैं तो भाजपा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला। आज सारी एजेंसियां, कानून के हिसाब से नहीं, भाजपा की स्क्रिप्ट के अनुसार काम कर रही हैं।

