यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
प्रयागराज में चर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड MLA Raju Pal Murder case के मुख्य गवाह उमेश पाल Umesh Pal की सुरक्षा के दौरान शहीद हुए गनर संदीप निषाद Gunner Sandeep Nishad का शव शनिवार देर रात उनके आजमगढ़ Azamgarh अंतर्गत बिसईपुर गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
रविवार को संदीप के शव यात्रा निकाले जाने से पहले परिजनों ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और घर तक सड़क बनवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। स्थानीय सांसद ने परिजनों को घर तक रास्ता का निर्माण करवाने और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन देने के बाद सिपाही का शव अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया गया।
सिपाही संदीप के शव का अंतिम संस्कार दुर्वासा धाम घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के बाद किया गया। मुखाग्नि देते समय पिता फफक पड़े, जिसे देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखों में आंसू आ गए।
गांव में सुविधाओं का अभाव:
शहीद सिपाही संदीन निषाद के गांव में रास्ता व अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। जिसे लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी पहले से व्याप्त थी। शव यात्रा से पहले परिजन व ग्रामीण वरिष्ठ अधिकारियों को गांव की वस्तु स्थिति दिखाना चाहते थे। एएसपी शैलेंद्र लाल ने मौके पर पहुंचकर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराने व अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। एवं स्थानीय सांसद संगीता आजाद ने मुख्य मार्ग से गांव तक के रास्ते को बनवाने का आश्वासन दिया।
2018 में हुई थी भर्ती:
संदीप निषाद की 2018 में पुलिस में भर्ती हुई थी। पहली पोस्टिंग प्रयागराज में ही हुई थी। संदीप करीब छह महीने से विधायक राजू पाल की हत्या में गवाह रहे उमेश पाल की सुरक्षा में लगे थे। चार भाइयों और बहनों में तीसरे नंबर पर थे। बड़े भाई प्रदीप दारागंज में रहकर टीजीटी पीजीटी की तैयारी करते हैं। छोटा भाई गांव में ही रहता है। पिता संतराम निषाद खेती-किसानी करते हैं। 2021 में संदीप का विवाह हुआ था। शनिवार सुबह से पत्नी रीमा बदहवास थी।