यूपी80 न्यूज, लखनऊ
डाक विभाग ने बंद पड़ी या लैप्स डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की पालिसियों के रिवाइवल के लिए विशेष छूट योजना लागू की है l इससे उन बीमाधारकों को लाभ मिलेगा, जिन्होंने कतिपय कारणों से अपनी पॉलिसी में मानक से अधिक समय से प्रीमियम जमा नहीं की है, जिसकी वजह से उनकी पॉलिसी बंद हो गयी है।
जीपीओ के सीपीएम सुशील कुमार तिवारी के मुताबिक लैप्सड, बंद बीमा पॉलिसी पर सभी तरह के बीमा लाभ रोक दिए जाते हैं और जान-जोखिम की दशा में नामिनी को कोई क्लेम नहीं मिलताl चालू बीमा पर ही सभी क्लेम देय होते हैं, इसलिए जीवन बीमा कवर के लिए बीमा पॉलिसी का एक्टिव होना आवश्यक हैl डाक विभाग बीमाधारकों को बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को पुनः शुरू करवाने के लिए प्रीमियम की धनराशि पर देय डिफ़ॉल्ट शुल्क में 25 फीसदी से 30 फीसदी की छूट प्रदान कर रहा है l
31 अगस्त तक प्रभावी रहेगी छूट:
बीमाधारकों को इस छूट योजना का लाभ दिलाने के लिए लखनऊ जीपीओ में विशेष रिवाइवल अभियान चलाया जा रहा हैl इच्छुक बीमाधारक कार्यालय में संपर्क करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैंl