यूपी80 न्यूज, लखनऊ
घोसी से समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान Dara Singh Chauhan ने शनिवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि दारा सिंह चौहान Dara Singh Chauhan जल्द ही भाजपा ज्वाइन करेंगे। मऊ जनपद में दारा सिंह चौहान के पिछले कई महीनों से भाजपा नजदीकियों की चर्चा थी। विधानसभा चुनाव 2022 के ऐन मौके पर दारा सिंह चौहान योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर साइकिल पर सवार हुए थे, लेकिन सपा के सत्ता से दूर होने के बाद दारा सिंह चौहान का मन डोलने लगा था और आज उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।
मूलत: आजमगढ़ के रहने वाले दारा सिंह चौहान बसपा के टिकट पर घोसी से दो बार सांसद रह चुके हैं। मोदी लहर में 2014 के लोकसभा चुनाव में घोसी संसदीय से भाजपा उम्मीदवार हरिनारायण राजभर ने दारा सिंह चौहान को हरा दिया था। 2017 में इन्होंने बसपा से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा और योगी मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे। योगी सरकार में लगभग पांच साल तक मंत्री रहने के बाद चुनाव के ऐन मौके पर इन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए और घोसी विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर विधायक चुने गए। लेकिन विधानसभा चुनाव के महज 16 महीने बाद दारा सिंह चौहान का साइकिल से भी मोहभंग हो गया और विधायक पद से इन्होंने इस्तीफा दे दिया।
दारा सिंह चौहान के इस्तीफा पर मऊ जनपद के निवासी एवं सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय Rajeev Rai ने उन्हें मौकापरस्त बताया।
ऐसे मौक़ापरस्तो और हर चुनाव के बाद दल बदलने वालों से जनता और पार्टियाँ दोनों सावधान रहें, जाति विशेष के सौदागर है यें pic.twitter.com/VB1J0bnR8N
— Rajeev Rai (@RajeevRai) July 15, 2023

