यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा PCS- 2022 में प्रारंभिक परीक्षा का कट-ऑफ जारी कर दिया गया है। परीक्षा के एग्जीक्यूटिव ग्रुप में अनारक्षित श्रेणी के मुकाबले ईडब्ल्यूएस EWS और ओबीसी OBC श्रेणी के कट ऑफ अधिक रहे। यूपीपीएससी UPPSC ने 11 जुलाई को कटऑफ और अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी किए थे।
पीसीएस PCS 2022 की प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ग्रुप (एग्जीक्यूटिव ग्रुप) के पदों के लिए अनारक्षित श्रेणी में अंतिम अभ्यर्थी के प्राप्तांक 111 रहे, जबकि ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी श्रेणी में अंतिम अभ्यर्थी के प्राप्तांक 114-114 अंक रहे। वहीं, महिला वर्ग का न्यूनतम कटऑफ 109 अंक रहा और
एग्जीक्यूटिव ग्रुप:
एग्जीक्यूटिव ग्रुप में एसडीएम एवं अन्य प्रमुख पद शामिल होते हैं। इस ग्रुप में एससी श्रेणी का न्यूनतम कटऑफ 99 और एसटी श्रेणी का 91 अंक रहा।
बता दें कि 12 जून 2022 को प्रयागराज सहित प्रदेश के 28 जिलों में 1303 केंद्रों पर पर आयोजित पीसीएस 2022 के प्रारंभिक परीक्षा में 330641 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

