यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
राज्यसभा चुनाव में मिली मात के बाद सपा लोकसभा चुनाव को लेकर आजमगढ़ Azamgarh की किलेबंदी में जुट गई है। पूर्व विधायक और बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली Guddu Jamali बुधवार को सपा Samajwadi Party मुख्यालय पर अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।आजमगढ़ में सपा पिछला लोकसभा उपचुनाव बसपा से गुड्डू जमाली के मैदान में उतरने से हार गई थी। जमाली पसमांदा मुस्लिम समाज से आते हैं।
सपा गुड्डू जमाली को मार्च में होने वाले चुनाव में विधान परिषद भेजकर एक संदेश दे सकती है। भाजपा की नजर लगातार पसमांदा मुस्लिम समाज पर बनी है।
बता दे कि 2022 में आजमगढ़ में हुए लोकसभा उपचुनाव में गुड्डू जमाली को 2.66 लाख वोट मिले थे और सपा के धर्मेंद्र यादव चुनाव 8 हजार मतों से हार गए थे। आजमगढ़ सीट फिर जीतने की रणनीति के साथ गुड्डू जमाली को सपा में लाया जा रहा है। नवंबर 2021 में गुड्डू जमाली ने बसपा के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इसके बाद उनके सपा के टिकट पर मुबारकपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा थी। उन्हें प्रत्याशी घोषित करने के बजाय सपा ने स्थानीय नेता को टिकट दिया था। इसके बाद गुड्डू जमाली एआईएमआईएम से मुबारकपुर से विधानसभा का चुनाव लड़े, लेकिन चौथे स्थान पर रहे।