यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 खातिर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी है। बयानबाजी का भी दौर जारी है। इसके बीच सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का गुरुवार को बड़ा बयान सामने आया है।उन्होंने कहा है कि यदि राजपाठ नहीं मिला तो मैं होली नहीं मनाऊंगा।
पूर्व मंत्री राजभर ने कहा, “भर जाति का राज पाठ होली के दिन ही गया था, इसलिए मैं होली नहीं मनाऊंगा।”
पत्रकार ने ओम प्रकाश राजभर से मंत्री पद को लेकर सवाल किया तो राजभर ने कहा कि आप देखते जाइए क्या होता है? हम तो होली मनाते नहीं है, क्योंकि हमने इतिहास पढ़ा है कि भर जाति का राजपाट होली के दिन ही छीना गया था। जब इस देश में 585 राजा होते थे, तो देश में 165 अकेले भर जाति के राजा थे। ये इतना मस्त हो गए कि होली के दिन खिला पिलाकर राजपाट छीन लिया गया। इसलिए जब तक मैं राजपाट नहीं ले लेता हूं, तब तक मैं होली नहीं मनाऊंगा। ओम प्रकाश राजभर बीते साल जुलाई, 2023 में एनडीए में शामिल हुए थे, राजभर को एनडीए में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शामिल करवाया था। इसके बाद लगातार राजभर दावा करते हुए दिखायी दिए कि उन्हे मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। लेकिन अभी तक नतीजा शिफर।
मंत्री न बनाए जाने पर राजभर का दर्द एक बार फिर सामने आया। राजभर ने कहा कि लोकतंत्र में प्रदेश का राजा मुख्यमंत्री और देश का राजा प्रधानमंत्री होता हैं। हम तो हमेशा से ही वंचितों को जगाने का काम करते रहते हैं। सुभासपा प्रमुख ने इस दौरान राज्यसभा चुनाव में सपा विधायकों द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग पर भी तंज कसा और कहा “आपने देखा होगा कि उनका दाहिना हाथ कहे जाने वाले मनोज पांडे भी उधर चले गए। कभी हमने सोचा नहीं था, लेकिन अखिलेश ने इशारा कर दिया कि जाओ उधर काम देखो, चले गए सब. अखिेलेश यादव सिर्फ दिखाने के लिए नाराजगी दिखा रहे हैं। हाथी के दांत खाने के और दिखाने के अलग होते हैं।”