यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
आखिरकार उत्तर प्रदेश में मंगलवार को हुए द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव में सपा के बागी विधायकों, बसपा, राजा भैया की पार्टी और रालोद के सहयोग से भाजपा के आठों उम्मीदवार जीत गए। समाजवादी पार्टी के महज दो प्रत्याशियों को ही जीत मिली।
राज्य सभा चुनाव में सपा के आठ विधायकों ने बागी तेवर दिखाया। इनमें से 7 ने भाजपा उम्मीदवारों को वोट दिया और एक विधायक महारानी प्रजापति वोट देने आई ही नहीं। इनके अलावा सपा विधायक पल्लवी पटेल ने दलित समाज से आने वाले सपा उम्मीदवार रामजी लाल सुमन को ही केवल वोट दिया।
इनके अलावा बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह ने भाजपा उम्मीदवारों को वोट दिया। राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के दोनों विधायक, रालोद के सभी 9 विधायकों ने भाजपा उम्मीदवारों को वोट दिया।
साथ ही, भाजपा, अपना दल एस, निषाद पार्टी के सभी विधायकों ने NDA उम्मीदवारों को वोट दिया। हालांकि ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के एक विधायक के भी क्रॉस वोटिंग की चर्चा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के सभी विजेता उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा है कि पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आप सभी अंत्योदय के प्रण और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में सहायक होंगे।
भाजपा के विजेता:
आरपीएन सिंह
सुधांशु त्रिवेदी
साधना सिंह
अमर पाल मौर्या
चौधरी तेजवीर सिंह
डॉ बलवंत बिंद
नवीन जैन
संजय सेठ
सपा के विजेता:
जया बच्चन
रामजी लाल सुमन