यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल कर दिया है। कमिश्नर से प्रमुख सचिव बने पी. गुरु प्रसाद और रविंद्र को बतौर प्रमुख सचिव पोस्टिंग मिल गई। उन्हें क्रमशः प्रमुख सचिव राजस्व एवं प्रमुख सचिव दुग्ध एवं पशुधन बनाया गया। वहीं 1987 बैच के आईएएस अफसर हेमंत राव के रिटायर होने पर खाली हुई कुर्सी पर उनसे एक बैच जूनियर और ठीक उनके बाद वरिष्ठता क्रम में मौजूद रजनीश दुबे को राजस्व परिषद का चेयरमैन बनाया गया। उनसे वरिष्ठ महेश गुप्ता अभी भी अपर मुख्य सचिव ऊर्जा जैसे विशेष पद पर जमे हैं।
बताते चलें कि महेश गुप्ता मई माह में सेवानिवृत्त होंगे, जबकि रजनीश दुबे अगस्त 2024 में रिटायर हो रहे हैं।
सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव बाबूलाल मीना को प्रमुख सचिव उद्यान व रेशम बनाया है। उनकी जगह राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव सहकारिता बनाया गया। उनके पास प्रमुख सचिव कारागार का अतिरिक्त चार्ज यथावत रहेगा।
मौजूदा सरकार के ताकतवर नौकरशाह में शुमार 1988 बैच के अफसर मनोज कुमार सिंह से एक और विभाग का चार्ज वापस ले लिया गया। उनके पास कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज और औद्योगिक विकास आयुक्त का पद मौजूद है। जनवरी 2024 में सचिव पद से प्रमुख सचिव पद के लिए प्रमोट हुए 1999 बैच के अफसर पी. गुरुप्रसाद और रवींद्र को सरकार ने प्रमुख सचिव की कुर्सी सौंप दी। जहां रवींद्र प्रमुख सचिव दुग्ध एवं पशुधन बनाये गये, वहीं पी.गुरु प्रसाद को प्रमुख सचिव राजस्व बनाया गया है। 2004 बैच के अधिकारी बलकार सिंह नए आवास आयुक्त बनाये गये हैं। उनकी जगह मौजूद साल 2000 बैच के अफसर रणवीर प्रसाद को एमडी विद्युत उत्पादन निगम बनाया गया है।
बी. चैत्रा को अलीगढ़ का कमिश्वर बनाया गया है। केंद्र की प्रतिनियुक्ति से लौटे 2008 बैच के प्रमोटी अफसर विमल दुबे को झांसी मंडल का मंडलायुक्त बनाया गया। झांसी कमिश्नर रहे डॉ. आदर्श सिंह अब नए आबकारी आयुक्त की कुर्सी संभालेंगे। 2007 बैच के आदर्श सिंह को बाराबंकी डीएम की कुर्सी से हटाकर सरकार ने प्रभारी मंडलायुक्त बना दिया था। सचिव कृषि रहे 2004 बैच के राजशेखर को एमडी जल निगम ग्रामीण बनाया गया है। इस पद से बलकार सिंह को हटाकर आवास आयुक्त की कुर्सी सौंपी गई है।