यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रतापगढ़ में मजदूरी मांगने पर धर्मराज पटेल नामक एक गरीब व्यक्ति की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है। इस मामले में कुर्मि क्षत्रिय महासभा ने मांग की है कि आरोपी राजेश मिश्रा पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।
महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री को इस बाबत पत्र लिखा है। पत्र के जरिए बताया गया है कि प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना क्षेत्र के ककरहिया सुजाखर निवासी धर्मराज पटेल की 9 मई 2025 को हत्या कर दी गई। धर्मराज पटेल राजेश मिश्रा के यहां मजदूरी करने गया था, जहां मजदूरी देने को लेकर हुए विवाद में उसकी हत्या कर दी गई।
महासभा ने मांग की है कि दोषी के विरुद्ध त्वरित व निष्पक्ष जांच कर सुसंगत धाराओं में कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु विशेष निगरानी टीम गठित की जाए एवं आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जाए। पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। प्रकरण की जांच हेतु विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया जाए।
