यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया जनपद के बेल्थरारोड क्षेत्र के अवांया विद्युत उपकेन्द्र पर बुधवार को आयोजित जनसुनवाई में ऊर्जा मंत्री के विशेष कार्याधिकारी एवं सहायक अभियंता अभिषेक चौहान ने उपभोक्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि अब उपभोक्ता खुद अपने बिजली खाते का प्रबंधन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री ने इस दिशा में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करते हुए व्यवस्था में पारदर्शिता और उपभोक्ता सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

कार्यक्रम में चौहान ने कहा कि उपभोक्ता अपने मोबाइल पर बिल देख सकेंगे, स्वयं बिल तैयार कर उसका भुगतान कर सकेंगे। अब न मीटर रीडर की आवश्यकता है और न ही बिल बाबू की। यदि किसी को कोई शिकायत हो तो वह ऑनलाइन दर्ज कर सकता है, जिसकी स्थिति भी मोबाइल ऐप पर देखी जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि पहली बार मीटर रीडर जब उपभोक्ता के घर जाएगा तो ऐप इंस्टॉल करवाकर उसका उपयोग सिखा देगा। इसके बाद उपभोक्ता खुद ही उसका उपयोग कर सकेंगे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता ने मीटर रीडर्स की शिकायत की, जिस पर विशेष कार्याधिकारी ने कहा कि शिकायतें लिखित दें, ताकि उनका निस्तारण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि अब तक 15 लिखित शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। इसी के साथ उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिले के 51 विद्युत उपकेंद्रों पर माहवार कैम्प आयोजित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में उपभोक्ताओं की मांग पर जिलाधिकारी से बातचीत पर यह सहमति बनी है।
जनसुनवाई में पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया ने 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र की स्थापना और विद्युत आपूर्ति की कमी का मुद्दा उठाया। वहीं, अहिरौली गांव के लोगों ने ट्रांसफार्मर बार-बार जलने की शिकायत की, जिस पर चौहान ने एक्सईएन बलिया को उसकी क्षमता 100 केवीए से बढ़ाकर 300 केवीए करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर एक्सईएन अभिषेक यादव, जेई राम विलास खरवार, भाजपा नेता प्रमोद सिंह, दिलीप सिंह के साथ ही तमाम विद्युत अधिकारी एवं उपभोक्ता मौजूद रहे।
