यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के सहयोगी दलों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश में एनडीए के घटक दल निषाद पार्टी ने शनिवार को राजधानी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में संकल्प दिवस के तौर पर शक्ति प्रदर्शन किया। रैली में भारी संख्या में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता और मछुआ समाज के लोग शामिल हुए।
बता दें कि निषाद पार्टी हर साल 13 जनवरी को अपना संकल्प दिवस मानती है। इस बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने संकल्प दिवस को राजधानी लखनऊ में मनाने का ऐलान किया। निषाद पार्टी के संकल्प दिवस में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के अलावा अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार निषाद समाज के सभी मुद्दों को लेकर गंभीर है और जल्द ही सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि आज से 10 साल पहले मछुआ समाज के उत्थान के लिए जो संकल्प लिया गया था, आज केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार उन संकल्पों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने मछुआ समाज के विकास को लेकर कई योजनाएं लाई। ऐसे में आज सभी मछुआ समाज ने 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पीएम बनाने का संकल्प लिया है।
हालांकि इस दौरान 69000 शिक्षक भर्ती मामले के पीड़ित अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। मंच से तमाम नेता इन प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को शांत होने की अपील करते रहे, लेकिन अभ्यर्थियों ने सत्ता पक्ष के तमाम नेताओं के आश्वासन को झूठा करार देते हुए कार्यक्रम के अंत तक प्रदर्शन जारी रखा।