यूपी 80 न्यूज़, नई दिल्ली
मणिपुर Manipur के थौबल से रविवार (14 जनवरी) को राहुल गाँधी Rahul Gandhi की दूसरी “भारत जोड़ो न्याय यात्रा Bharat Jodo Nyay Yatra ” शुरू हो गई। इस यात्रा के शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गाँधी ने कहा, “मणिपुर में भाई-बहन, माता-पिता मारे गए, लेकिन आज तक पीएम मोदी आपके आंसू पोंछने नहीं आए, ये शर्म की बात है। हम कश्मीर से कन्याकुमारी तक चले, हमने भारत को जोड़ने की बात की, नफरत मिटाने की बात की, लाखों लोगों से बातचीत की और उनका दर्द सुना।”
राहुल गांधी ने कहा, “हम मणिपुर के लोगों का दर्द समझते हैं। हम आपसे वादा करते हैं कि हम इस राज्य में शांति लाएंगे। हम आपके साथ मिलकर भाईचारे का विजन पूरे हिंदुस्तान के सामने रखने जा रहे हैं।”
राहुल गांधी ने कहा, “मैं 29 जून 2023 को मणिपुर आया था और उस विजिट के दौरान मैंने जो देखा और सुना वो पहले कभी नहीं देखा, कभी नहीं सुना था. मैं साल 2004 से राजनीति में हूं।”
मुंबई में खत्म होगी यात्रा:
राहुल गाँधी की यह यात्रा 15 राज्यों में 100 लोकसभा क्षेत्र से गुजरेगी। यह यात्रा 6713 किमी की दूरी पूरी कर 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।
यूपी के 20 जिलों से गुजरेगी यात्रा:
यह यात्रा बिहार के सासाराम से होते हुए चंदौली के रास्ते उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी। यहां से वाराणसी, प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ होते हुए सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली पहुंचेगी। यहां से बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा के रास्ते आगरा होते हुए राजस्थान के धौलपुर जिले में प्रवेश करेगी।