यूपी 80 न्यूज़, चुनार
भारत रत्न बाबासाहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर सोमवार को चुनार तहसील सभागार में आयोजित “सम्पूर्ण समाधान दिवस” के अवसर पर चुनार के लोकप्रिय विधायक अनुराग सिंह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला।

अनुराग सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के दलित- पिछड़ों के अलावा देश की मातृ शक्ति को भी सशक्त किया। उन्होंने हाशिये पर पड़े समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का महान कार्य किया।
इस अवसर पर युवा विधायक अनुराग सिंह ने चुनार तहसील सभागार में आयोजित “सम्पूर्ण समाधान दिवस” के अवसर पर सम्मानित क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना व उनके शीघ्र निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया।
समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, तहसीलदार चुनार योगेन्द्र सरण शाह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा निर्मला आनन्द सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
