यूपी80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बलिया की बेटी वैष्णवी गुप्ता ने लखनऊ में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता के 49 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। इस शानदार प्रदर्शन पर बेल्थरा रोड निवासी वैष्णवी का चयन नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सोमवार को लखनऊ से बेल्थरा रोड पहुंची वैष्णवी व अन्य खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

वैष्णवी का आर्ट में भी काफी रुचि है तथा खाली समय में में वह अपनी इस प्रतिभा को भी निखारने का कार्य करती रहती है।
लखनऊ स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चले इस प्रतियोगिता में बलिया जिले से 15 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कैडेट बालिका 44 किलो भार वर्ग में वैष्णवी गुप्ता, 47 किलो भार वर्ग में सुजाता पटेल व कैडेट बालक 49 किलो भार वर्ग में आकाश कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
सब- जूनियर बालिका 44 किलो भार वर्ग में आकृति सिंह स्वर्ण पदक, वही कैडेट बालिका 41 किलो भार वर्ग मे पायल तिवारी ने कांस्य पदक जीता। जूनियर बालक 51 किलो भार वर्ग में हार्दिक यादव कांस्य पदक, सीनियर बालक 54 किलो भार वर्ग में सोमनाथ शर्मा कांस्य पदक प्राप्त किया। 58 किलो भार वर्ग में अजय कुमार यादव (स्वर्ण पदक) और 68 किलो भार वर्ग में आदित्य पटेल (रजत पदक) हासिल किया। खिलाड़ियों ने अपने इस सफलता का श्रेय टीम कोच उदित राज गुप्ता को दिया। कोच उदित नारायण गुप्ता ने बताया कि वैष्णवी का चयन 42 वें नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
वैष्णवी अपनी इस सफलता के लिए कोच के साथ ही अपने पिता ज्ञान चंद गुप्ता को श्रेय दिया। वैष्णवी एक अच्छी आर्टिस्ट भी है तथा खाली समय में वह अपनी इस प्रतिभा को निखारने का कार्य करती रहती है।
बच्चों की इस सफलता पर बलिया जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नितेश कुमार तिवारी एवं संघ के अध्यक्ष समीर मौर्य ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
