यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पर्यटन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए गोरखपुर में पर्यटन विकास एवं अवस्थापना सुविधाओं के उच्चीकरण हेतु 87.29 करोड़ रूपये की 10 परियोजनायें स्वीकृत की गयी। अधिकांश परियोजनायें मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर स्वीकृत की गयी हैं। कार्यों को पूरा कराने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन, राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड तथा सीएनडीएस को दी गयी है।

निर्माण कार्यों में उच्चगुणवत्ता एवं समयबद्धता का पालन करने के लिए निर्देश दिये गये हैं। इन परियोजनायें के स्वीकृत का मुख्य उद्देश्य गोरखपुर को पर्यटन के नक्शे पर स्थापित कर अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य सेक्टर के अंतर्गत गोरखपुर में गोरख तलैया, कबीर भूमि का समेकित पर्यटन विकास, परमहंस योगानन्द की जन्मस्थली का पर्यटन विकास, जिला योजना में जिलाधिकारी गोरखपुर के प्रस्ताव पर तहसील सदर जेल रोड पर स्थित शिव मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य कराये जायेगे।

मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत श्रीराम चौहान विधायक खजनी गोरखपुर के प्रस्ताव पर महादेवा शिव मंदिर का पर्यटन विकास कार्य कराया जायेगा। मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत श्रवण कुमार निषाद विधायक चौरी-चौरा के प्रस्ताव पर गोरखपुर ब्लाक ब्रहमपुर में स्थित प्राचीन काली माता जी मंदिर का पर्यटन विकास कार्य कराया जायेगा। डॉ. विमलेश पासवान विधायक बांसगांव के प्रस्ताव पर गगहा स्थित जय मां करवल देई का पर्यटन विकास, राजेश त्रिपाठी विधायक के प्रस्ताव पर चिल्लूपार विधानसभा के अंतर्गत समय स्थान मंदिर तहसील गोला का पर्यटन विकास, फतेह बहादुर सिंह विधायक कैम्पियरगंज गोरखपुर के प्रस्ताव पर तहसील कैम्पियरगंज स्थित झारखंडी महादेव मंदिर का पर्यटन विकास तथा विपिन सिंह विधायक के प्रस्ताव पर खोराबार स्थित प्राचीन शिव मंदिर स्थित पर्यटन स्थल का पर्यटन विकास कार्य कराया जायेगा।
