यूपी 80 न्यूज़, मऊ
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के गृह जनपद मऊ Mau में गरीब बुनकरों weavers को बिजली विभाग द्वारा परेशान करने का आरोप लगा है। गरीब बुनकरों के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न और विद्युत कर्मियों द्वारा सीढ़ियां लगाकर घरों में घुसने पर समाजवादी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आज अपने राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में अधिशासी अभियंता से मुलाकात की और ज्ञापन सौंप कर उनसे बुनकरों के शोषण और अवैध वसूली रोकने का आह्वान किया।
ज्ञापन में कहा गया कि मऊ शहर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है, जहां लंबे समय से बुनकर समाज किसी तरह जुगाड लूम के सहारे अपनी आजीविका चला रहा है। भाजपा सरकार द्वारा फ्लैट रेट की सुविधा खत्म कर दिए जाने के बाद सूबे के गरीब बुनकर गरीबी और बेकारी का जीवन गुजार रहे हैं, लेकिन इस बीच मऊ शहर में विद्युत विभाग के लोग आए दिन चेकिंग के नाम पर बुनकरों का मानसिक एवं आर्थिक शोषण कर रहे हैं, जो किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ज्ञापन में कहा गया कि बिजली की चेकिंग से शहर में भय का माहौल व्याप्त है और इस तरह से यदि विभाग के कर्मचारियों ने अपना रवैया नहीं बदला तो समाजवादी पार्टी कोई बड़ा आंदोलन छेड़ देगी।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अफजाल अलंकार, पूर्वी के नगर अध्यक्ष रत्नेश भारती, सभा के वरिष्ठ नेता शंभू सोनकर, पूर्व नगर अध्यक्ष नसीम अख्तर, सभासद हत्थी मदारी मोहम्मद आरिफ अंसारी, युवजन सभा के जिला सचिव सेक्टर प्रभारी जितेंद्र यादव, अशोक पाल (जिला सचिव) के साथ ही दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: निचली अदालतें सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रही हैं: शारिक अब्बासी