यूपी80 न्यूज, लखनऊ
केंद्र सरकार ने रबी सीजन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा की अवधि को 31 दिसंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया है। केंद्र सरकार की इस पहल पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है। उन्होंने इस विस्तारित अवधि में किसानों से इस योजना में पंजीकृत होने की अपील की है, जिससे उन्हें बीमा योजना का भरपूर लाभ मिल सके।
कृषि मंत्री शाही ने बताया कि प्रदेश सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने रबी सीजन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अवधि को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है। उन्होंने प्रदेश भर के किसानों से अपील की है कि वे गेहूं, दलहन, तिलहन सहित अपनी सभी रबी फसलों के लिए बीमा योजना का लाभ उठाएं। किसान केवल डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
पूर्व निर्धारित अवधि 31 दिसंबर तक प्रदेश के कई किसानों द्वारा फसल बीमा योजना में पंजीकरण नहीं कराया जा सका था। जिस पर किसानों के हित में प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार से बीमा योजना में पंजीकरण की अवधि विस्तारित करने का आग्रह किया गया। केंद्र सरकार द्वारा 15 जनवरी तक इस योजना को विस्तारित कर दिया गया है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं तो तुरंत करें रजिस्ट्रेशन
रालोद ने जताई खुशी:
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा किसानों के समग्र हित में लिए गये तीन महत्वपूर्ण फैसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने डीएपी खाद पर 1350 करोड़ रुपया की अतिरिक्त सब्सिडी, पीएम किसान सम्मान निधि के दयारे को बढ़ाना और ऑटोमैटिक वेदर गेज स्टेशनों की सरचना के लिए 2025-26 से केंद्रीय सहयता की अनुशंसा करना सराहनीय कदम है। इस सराहनीय पहल के लिए अपने नेता जयंत चौधरी जी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि इन तीनों फैसलों से देश के किसानों की आर्थिक स्थित मजबूत होंगी और देश का किसान खुशहाल होगा। केंद्र की सरकार देश के किसानों की सरकार है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: उत्तर प्रदेश में मनरेगा श्रमिकों की बढ़ेगी मजदूरी! डिप्टी सीएम मौर्य ने की मांग