यूपी80 न्यूज, नोएडा/लखनऊ
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, कला क्राफ्ट व भाषा प्रयोगशाला का जायजा लिया। उन्होंने डायट प्रशिक्षुओं को नए सत्र से केंद्रीय, नवोदय और सीबीएसई विद्यालय में इंटरर्नशीप कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने डायट प्राचार्य राज सिंह यादव ने कहा कि प्रशिक्षकों को यहीं से प्लेसमेंट देने के भी अवसर दिए जाए। इसके साथ ही डायट प्राचार्य ने कहा कि जल्द सीबीएसई के स्कूलों के प्रबंधकों से बात कर प्रशिक्षुओं को मौके दिलाएंगे। इस दौरान कमल सिंह, राजेश खन्ना, वेद प्रकाश मौर्य, भूपेंद्र सिंह, निजाज वारसी समेत अन्य मौजूद रहे।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: तबादला को लेकर सीएम योगी का शिक्षामित्रों को बड़ा तोहफा