यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड
बलिया जनपद से 60 किमी दूर स्थित बेल्थरारोड बस डिपो भी कुम्भ मेला के लिए तैयार है। परिवहन विभाग यहां से श्रद्धालुओं के लिए 95 बसों का संचालन करेगा।
प्रयागराज में कल से शुरू हो रहे कुंभ मेला के मद्देनजर बेल्थरारोड डिपो भी श्रद्धालु यात्रियों के लिए तैयार है। कुंभ मेला के लिए यहां से 95 बसों का संचालन होगा। इनका संचालन यात्रियों को देखते हुए किया जाएगा। ये बस 6 महत्वपूर्ण स्नान के लिए एक दिन पूर्व यहां से रवाना होंगी। जिसमें 13 जनवरी पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी मकर संक्रांति, 29 जनवरी मौनी अमावस्या, 3 फरवरी बसंत पंचमी, 12 फरवरी माघ पूर्णिमा व 26 फरवरी महाशिवरात्रि का स्नान शामिल है।
इस सम्बन्ध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुंभ मेला के दौरान पड़ने वाले स्नानों के मद्देनजर बेल्थरारोड डिपो से कुल 95 बसों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें बेल्थरारोड डिपो की 29, बलिया की 21 व सहारनपुर की 45 बसें शामिल है। बताया की बसों का संचालन स्नान पर्व के 24 घंटे पूर्व से शुरू हो जाएगा। बसों का संचालन यात्रियों को देखते हुए किया जाएगा। बताया कि यह बस झूंसी के कटका के समीप बनी अस्थाई बस स्टैंड के लिए रवाना होंगी। तत्पश्चात शटल सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को संगम स्थल तक पहुंचाया जाएगा। जानकारी दी कि शटल सेवाएं फ्री रहेंगी।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: महाकुम्भ मेला-भटनी से झूंसी के लिए 2 जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
पढ़ते रहिए www.buddhadarshan.com कैसे पहुंचे कुम्भ नगरी प्रयागराज, बस, टैक्सी, ट्रेन अथवा फ्लाइट