केके वर्मा, लखनऊ
यूपी के शिक्षामित्रों के जल्द ही अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं। शिक्षामित्रों की सैलरी दोगुनी जोने वाली है। करीब 8 लाख कर्मियों को नए साल पर यह खुशखबरी जल्द ही मिलने वाली है।

उत्तर प्रदेश में फिलहाल 8 लाख संविदा, आउटसोर्सिंग व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत हैं। बढ़ती महंगाई को देखते हुए वित्त विभाग ने मानदेय बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। मानदेय बढ़ोतरी के बाद शिक्षामित्रों व अन्य आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के जीवन में बदलाव आने वाला है।
आपको बता दें कि फिलहाल शिक्षामित्रों को मात्रत्र 10 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से मानदेय दिया जा रहा है।
शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि को लेकर सरकार ने ऐलान किया है। वित्त विभाग ने इस बाबत प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है, जिसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि शिक्षामित्रों का मानदेय दोगुना होगा। सीएम योगी के इस निर्णय से शिक्षामिों के जीवन में बदलाव आने की उम्मीद जग गई है। उम्मीद जतायी जा रही है कि जनवरी में ही मानदेय बढ़ोतरी संबंधी आदेश पारित हो सकता है।
शिक्षामित्र के सहभागिता की वजह से बेसिक शिक्षा स्तर में काफी सुधार हुआ है। शिक्षामित्र स्कूलों में पढ़ाने के साथ शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: उत्तर प्रदेश में मनरेगा श्रमिकों की बढ़ेगी मजदूरी! डिप्टी सीएम मौर्य ने की मांग
पढ़ते रहिए Success Mantras जीवन में अपनी क्षमता को प्राप्त करने की 8 सूत्री रणनीति