यूपी80 न्यूज, वाराणसी
रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 05159/05160 भटनी-झूंसी-भटनी कुम्भ मेला अनराक्षित स्पेशल ट्रेन तथा 05161/05162 भटनी-झूंसी-भटनी कुम्भ मेला अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 05159 भटनी-झूंसी- भटनी कुम्भ मेला अनराक्षित स्पेशल ट्रेन 12, 13, 14, 15, 26, 27, 28 एवं 29 जनवरी तथा 2, 11 एवं 25 फरवरी को 11 फेरे के लिए भटनी से 21 बजे प्रस्थान करेगी। एवं सलेमपुर से 21.22 बजे, लार रोड से 21.37 बजे, तुर्ती पार से 21.47 बजे, बेलथरा रोड से 21.58 बजे, इन्दारा से 22.38 बजे, मऊ से 22.56 बजे, औंड़िहार से 00.04 बजे, वाराणसी सिटी से 00.36 बजे, वाराणसी जं. से 00.54 बजे, बनारस से 01.10 बजे, माधो सिंह से 01.46 बजे, ज्ञानपुर रोड से 02.02 बजे तथा हंडिया खास से 02.27 बजे छूटकर झूंसी 03.30 बजे पहुँचेगी।
इन गाड़ियों में सामान्य द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर.डी के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।
इसी तरह, 05160 झूंसी- भटनी कुम्भ मेला अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 13, 14, 15, 16, 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी, 2025 को 08 फेरे के लिये झूंसी से 23.25 बजे प्रस्थान कर हंडिया खास से 23.50 बजे, दूसरे दिन ज्ञानपुर रोड से 00.18 बजे, माधो सिंह से 00.35 बजे, बनारस से 02.20 बजे, वाराणसी जं. से 02.40 बजे, औंड़िहार से 03.45 बजे, मऊ से 05.25 बजे, बेल्थरा रोड से 06.20 बजे, लार रोड से 06.41 बजे, सलेमपुर से 06.53 बजे तथा भटनी 07.45 बजे पहुँचेगी।
इसी तरह, 05161 भटनी- झूंसी कुम्भ मेला अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी, 2025 को 05 फेरे के लिये भटनी से 09.55 बजे प्रस्थान कर सलेमपुर से 10.16 बजे, बेल्थरा रोड से 10.49 बजे, इन्दारा से 11.31 बजे, मऊ से 11.47 बजे, जखनियाँ से 12.22 बजे, औंड़िहार से 12.54 बजे, वाराणसी जं. से 13.42 बजे, ज्ञानपुर रोड से 14.50 बजे तथा हंडिया खास से 15.15 बजे छूटकर झूंसी 16.10 बजे पहुँचेगी।
इसी तरह, 05162 झूंसी- भटनी कुम्भ मेला अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा 03, 12 एवं 26 फरवरी को 08 फेरे के लिये झूंसी से 18.30 बजे प्रस्थान कर हंडिया खास से 18.53 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.18 बजे, बनारस से 20.35 बजे, वाराणसी जं. से 20.55 बजे, औंड़िहार से 21.50 बजे, जखनियाँ से 22.24 बजे, मऊ से 23.10 बजे, दूसरे दिन बेल्थरा रोड से 00.04 बजे, सलेमपुर से 00.37 बजे छूटकर भटनी 01.10 बजे पहुँचेगी।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं तो तुरंत करें रजिस्ट्रेशन