यूपी80 न्यूज, लखनऊ
केंद्रीय मंत्री एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने रविवार को मिर्जापुर के विकासखंड सीखड़ के ग्राम विदापुर में 300 गरीब, दिव्यांग व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित बुजुर्गों एवं माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में सर्दी से बचाव हेतु गरीबों को कंबल वितरण करती है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने परंपरा का पालन किया है। उन्होंने कहा कि समय से अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करने के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक स्तर पर कराया जा रहा है, ताकि जनपद का कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। उन्होंने कहा कि जनपद के कुछ ब्लॉक में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये जा चुके हैं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, महासचिव युवा मंच हर्षित पटेल विधानसभा अध्यक्ष राजेश मौर्य सहित चुनार उप जिलाधिकारी राजेश वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान व स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: घर बैठे जानें- आपके गांव के विकास में कितना खर्च हुआ पैसा
Pls read www.buddhadarshan.com How to reach Vindhyachal by bus, train, taxi or flight