यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
साइबर ठगों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के क्रेडिट कार्ड से करीब 383 अमेरिकी डॉलर निकाल लिए। ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर उन्हें धोखाधड़ी का पता चला।
पूर्व मुख्य सचिव ने क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराने के बाद गोमतीनगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लखनऊ के गोमती नगर में विवेक खंड निवासी आलोक रंजन के पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है। विगत आठ जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे उनके पास एक कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि वह एसबीआई से बोल रहा है। आपके क्रेडिट कार्ड पर एक लाख नौ हजार रुपये बकाया है। इसके बाद कथित कर्मचारी ने कार्ड का नम्बर बताया। आलोक रंजन के मुताबिक जो नम्बर उन्हें बताया गया वह गलत था। आलोक ने कार्ड उनका न होने की बात कही। कॉल करने वाले ने मोबाइल पर नौ दबाने के लिए कहा। कॉलर के कहने पर आलोक रंजन ने कीपैड पर नौ नम्बर दबा दिया, कॉलर ने कहा कि आप बैंक में सम्पर्क कर लें। शाम करीब 6.30 बजे रिटायर आईएएस के पास ट्रांजेक्शन मैसेज आया, जिसमें खाते से 383 अमेरिकन डॉलर 32 हजार रुपये निकाले जाने की जानकारी थी।
क्रेडिट कार्ड से हुए ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलने पर आलोक रंजन ने एसबीआई कस्टमर केयर पर फोनकर शिकायत की। कार्ड ब्लॉक कर दिया गया। पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा। अंदेशा है कि साइबर ठगों ने पूर्व मुख्य सचिव के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी की है। गोमतीनगर थाने के इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय के मुताबिक जानकारी जुटाई जा रही है।