यूपी80 न्यूज, पीलीभीत
पीलीभीत Pilibhit में दयालपुर गांव के पास मंगलवार शाम को एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पीलीभीत के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार DM Praveen Kumar Laxkar की कार पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में डीएम की पत्नी और दो बहनें घायल हो गईं। उधर, बाइक सवार दो युवकों में से एक का पैर टूट गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार की पत्नी, बच्चे और दो बहनें टाइगर रिजर्व स्थित चूका बीच घूमने गए थे। वापसी में माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर दयालपुर गांव के पास सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में कार एक पेड़ से टकरा गई। जिससे डीएम की पत्नी और दो रिश्तेदार व बाइक सवार एक युवक घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रवीण कुमार लक्षकार जिला अस्पताल पहुंच कर पत्नी व घायलों का हालचाल लिया।
बता दें कि प्रवीण कुमार लक्षकार पहले मीरजापुर जनपद के डीएम थे। कुछ महीने पहले श्री लक्षकार का मीरजापुर से पीलीभीत ट्रांसफर हुआ था।

