यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया है। राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं का टिकट नहीं लगेगा। बहनें यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।
फ्री बस यात्रा की यह सुविधा केवल रक्षाबंधन के दिन लागू रहेगी। सीएम ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि रक्षाबंधन के दिन यूपी रोडवेज की बसों में महिलाओं से टिकट का पैसा नहीं वसूला जाएगा। रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों में यात्रा करती हैं। इसको देखते हुए योगी सरकार ने राखी के त्योहार को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं।यूपी सरकार ने भाई-बहन के खास पर्व पर 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं के लिए यूपी परिवहन की बसों में निशुल्क यात्रा का फैसला लिया है।
छोटे शहरों के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें:
महिलाओं की सहूलियत के लिए रक्षाबंधन पर लखनऊ से छोटे शहरों के लिए 200 से अधिक अतिरिक्त बसें चलेंगी। कैसरबाग से सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। चारबाग अड्डे से कानपुर, रायबरेली, मौरावां, फतेहपुर, अयोध्या, ऊंचाहार व आलमबाग अड्डे से वाराणसी, प्रयागराज के लिए बसें मिलेंगी। आरएम का दावा है कि जिन रूटों पर अधिक यात्री होंगे, उनपर बसों की संख्या ज्यादा रहेगी।