यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय सेवा के चार अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है। प्रमोशन पाने वाले कर्मचारियों में नेता प्रतिपक्ष विधानसभा के निजी सचिव रामकृष्ण अवस्थी का प्रथम नाम है।
प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक निजी सचिव श्रेणी- 4 शुकदेव प्रसाद के 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त हो जाने के फलस्वरूप रिक्त निजी सचिव श्रेणी -4 के पद एवं उसकी श्रृंखला में निजी सचिव श्रेणी-3, निजी सचिव श्रेणी-2, विशेष कार्याधिकारी (नि. संवर्गीय) व निजी सचिव श्रेणी-1के पद पर प्रमोशन देकर चार कार्मिकों को तैनात किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार रामकृष्ण अवस्थी निजी सचिव श्रेणी -3 को निजी सचिव श्रेणी- 4 बना दिया गया है। श्री अवस्थी वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष विधानसभा माता प्रसाद पांडेय के निजी सचिव के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। इसके अलावा दिनेश कुमार त्रिपाठी निजी सचिव श्रेणी -2 से निजी सचिव श्रेणी -3, रामसम्हार यादव विशेष कार्याधिकारी (नि. संवर्गीय) से निजी सचिव श्रेणी -2,अनिल कुमार दुबे निजी सचिव श्रेणी-1 से विशेष कार्याधिकारी (नि. संवर्गीय) और अनिल कुमार अपर निजी सचिव को निजी सचिव श्रेणी-1 में प्रोन्नति प्रदान की गई है।