यूपी 80 न्यूज़, प्रयागराज
Prayagraj बिना टिकट यात्रा करने वाले 832 यात्रियों के खिलाफ रेलवे ने विशेष अभियान चलाया और जुर्माना के तौर पर उनसे 5,62,124 की वसूली की गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/ प्रयागराज, हिमांशु शुक्ला के निर्देशन एवं सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक/ प्रयागराज संजय गौतम के सुपरविजन में प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में मुख्य टिकिट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला सहित रेलवे सुरक्षा बल के 11 सदस्य और राजकीय रेलवे पुलिस के 8 जवानों ने साथ मिलकर कार्य किया ।
इस चेकिंग अभियान में 15 ट्रेनों को चेक कर कुल 832 यात्रियों से 5,62,124 रुपये वसूल किए गए। इनमें से 319 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर 2,97,750 रुपये वसूल किए गए और 507 यात्रियों को अनियमित यात्रा में पकड़कर 2,57,900 रुपये वसूल किए गए। स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले 4 लोगों से 400 रुपये वसूल किए गए, गैर बुकिंग सामन में दो लोगों को प्रभारित कर 6,074 रुपये वसूल किए गए।
उत्तर मध्य रेलवे ने अपने सभी रेल यात्रियों से अपील की है कि कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/ प्रयागराज, हिमांशु शुक्ला के निर्देशन एवं सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक/ प्रयागराज संजय गौतम के सुपरविजन में प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में मुख्य टिकिट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला सहित रेलवे सुरक्षा बल के 11 सदस्य और राजकीय रेलवे पुलिस के 8 जवानों ने साथ मिलकर कार्य किया ।
इस चेकिंग अभियान में 15 ट्रेनों को चेक कर कुल 832 यात्रियों से 5,62,124 रुपये वसूल किए गए। इनमें से 319 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर 2,97,750 रुपये वसूल किए गए और 507 यात्रियों को अनियमित यात्रा में पकड़कर 2,57,900 रुपये वसूल किए गए। स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले 4 लोगों से 400 रुपये वसूल किए गए, गैर बुकिंग सामन में दो लोगों को प्रभारित कर 6,074 रुपये वसूल किए गए।
उत्तर मध्य रेलवे ने अपने सभी रेल यात्रियों से अपील की है कि कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |