यूपी 80 न्यूज़, देवरिया
देवरिया जनपद के सलेमपुर कस्बे के बस स्टैंड का सूरत बदलने वाला है। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक विजय लक्ष्मी गौतम के प्रयास से सलेमपुर में बस स्टैंड का निर्माण कार्य होने जा रहा है।
सलेमपुर में बस स्टैंड का निर्माण कार्य के लिए 3.17 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है।
मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का कहना है कि जल्द ही बस स्टैंड का निर्माण हो जाएगा और सलेमपुरवासियों का यातयात आसान व सुरक्षित हो जाएगा। विजय लक्ष्मी गौतम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह का आभार व्यक्त किया है।