यूपी80 न्यूज, लखनऊ
लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी उम्मीदवारी को पुख्ता करने को लेकर राजाओं की धरती प्रतापगढ़ में भी नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। अब सवाल यह है कि लोकसभा चुनाव में प्रतापगढ़ से आखिर कौन नेता साइकिल की सवारी करेगा। हरदोई के पटेल जी अथवा प्रतापगढ़ के वर्मा जी? चूंकि इस सीट पर एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) की मजबूत पैठ है। ऐसे में सवाल उठता है कि इन दोनों चेहरों में से कौन एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी का मुकाबला करेगा?
प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर दो नेताओं की चर्चा तेज हो गई है। इनमें से एक हैं हरदोई निवासी एसपी सिंह पटेल और दूसरे हैं स्थानीय विधायक डॉ.आरके वर्मा पटेल। इन दिनों प्रतापगढ़ शहर का हर चौक-चौराहा एसपी सिंह पटेल SP Singh Patel के पोस्टर-होर्डिंग से पटा हुआ है। एसपी सिंह पटेल एक बड़े शिक्षण ग्रुप के मालिक हैं। विधान परिषद सदस्य MLC रह चुके हैं। इनकी पत्नी कांती सिंह Kanti Singh भी एमएलसी रह चुकी हैं एवं कुर्मी क्षत्रिय महासभा की प्रदेश अध्यक्ष भी रही हैं। इन्हें शीर्ष नेतृत्व का करीबी माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार शीर्ष नेतृत्व इन्हें प्रतापगढ़ से लड़ाना चाहता है।
दूसरी ओर, डॉ.आरके वर्मा MLA Dr. RK Verma वर्तमान में प्रतापगढ़ Pratapgarh लोकसभा क्षेत्र के रानीगंज Raniganj विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं। इसके पहले डॉ.आरके वर्मा जनपद की विश्वनाथ गंज सीट से दो बार विधायक निर्वाचित हुए थे। डॉ.वर्मा को जमीनी नेता माना जाता है। क्षेत्र में खासा लोकप्रिय हैं। कार्यकर्ताओं का इन्हें समर्थन प्राप्त है। अब देखना यह है कि लोकसभा चुनाव में सपा प्रमुख किसे चुनावी दंगल में उतारते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online इस्तीफा दे चुके सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने क्यों कहा-पार्टी फेसबुक तक सिमट गई है