सहयोगियों के अलावा सपा के नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
सहयोगियों के बाद अब समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के नेता भी उससे दूर हो रहे हैं। लखीमपुर खीरी से चार बार के सांसद रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा Ex MP Ravi Prakash Verma पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। रवि प्रकाश वर्मा और उनकी बेटी डॉ.पूर्वी वर्मा Dr. Purvi Verma ने रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे Mallikarjun Kharge से मुलाकात की।
पिछड़ी जाति (कुर्मी) से आने वाले पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा का परिवार पिछले 50 सालों से राजनीति में सक्रिय है। रवि प्रकाश वर्मा के पिता बालगोविंद वर्मा 1962 से 1971 और फिर 1980 में सांसद चुने गए। लेकिन उनकी अचानक मौत के बाद रवि प्रकाश वर्मा की मां उषा वर्मा 1984 और 1989 में सांसद निर्वाचित हुईं।
रवि प्रकाश वर्मा लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट से तीन बार एवं एक बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। हालांकि पिछले तीन लोकसभा चुनाव से रवि प्रकाश वर्मा और उनका परिवार लगातार हार रहा है। रवि प्रकाश वर्मा 2009 में कांग्रेस से और 2014 में भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी से चुनाव हार गए। 2019 में सपा-बसपा गठबंधन में इनकी बेटी डॉ.पूर्वी वर्मा को हार का सामना करना पड़ा।
फेसबुक तक सिमट गई है पार्टी:
रवि प्रकाश वर्मा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भेजे गए इस्तीफा में पार्टी में आंतरिक परिस्थितियों को मुख्य वजह बताया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी उपेक्षा एवं पार्टी नेताओं के खराब रवैये को भी जिम्मेदार बताया। रवि प्रकाश वर्मा ने आरोप लगाया है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता के बावजूद उनकी सुनी नहीं जा रही थी, उनके लिए अपमानजनक स्थितियां बन रही थी।
पूर्व सांसद श्री वर्मा का कहना है कि पार्टी फेसबुक तक सिमट कर रह गई है। नए नेता जनता के बीच जाना बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में वह कई बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सूचित कर चुके हैं। बावजूद इसके उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया। हालांकि, चर्चा यह भी है कि पार्टी संगठन द्वारा पूर्व युवा विधायक उत्कर्ष वर्मा को ज्यादा तरजीह दिए जाने से रवि प्रकाश वर्मा नाराज चल रहे थे। माना जा रहा है कि इस बार उत्कर्ष वर्मा को पार्टी टिकट दे सकती है।
विधानसभा चुनाव के बाद छिंटकते जा रहे हैं पार्टी नेता व सहयोगी:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बाद सहयोगियों के गठबंधन तोड़ने के अलावा सपा के कई नेताओं के पार्टी से इस्तीफा देने का दौर जारी है। सपा का प्रमुख सहयोगी रहे सुभासपा के दूर जाने के बाद सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने चार महीने पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया। अब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा पार्टी से दूर हो गए। रवि प्रकाश वर्मा के अलावा पार्टी के एक और महिला विधायक के भी भाजपा में जाने की चर्चा शुरू हो गई है।