यूपी80 न्यूज, लखनऊ/बलिया
उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित बलिया Ballia जनपद में स्पोर्ट्स कॉलेज Sports college खोला जाएगा। इस बाबत योगी सरकार ने बजट में 20 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रावधान किया है। योगी सरकार की इस घोषणा से जनपदव के युवाओं में खुशी का माहौल है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत प्रदेश के सहारनपुर, फतेहपुर और बलिया जनपद में स्पोट्स कॉलेज के निर्माण की व्यवस्था की गई है।
बेल्थरा रोड से भाजपा प्रत्याशी रहे छट्ठू राम कहते हैं,
“स्पोर्ट्स कॉलेज खुलने से हमारे जनपद के युवाओं के भविष्य का निर्माण होगा, स्पोर्टस खेलने वाले युवाओं का स्वास्थ्य ठीक होता है उनके बेहतर चरित्र का निर्माण होता है। ऐसे युवा ही देश के धरोहर होते हैं और ऐसे युवाओं से ही देश तरक्की करेगा।
भाजपा के मंडल मंत्री व पिनैकल टेक्नो स्कूल के डायरेक्टर गीतेश पांडेय कहते हैं,
“वर्तमान सरकार द्वारा बलिया जनपद में स्पोर्टस कॉलेज खोलने की घोषणा बहुत ही सराहनीय कदम है। सरकार की यह पहल जनपद के युवाओं के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।“
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बेल्थरारोड के अध्यक्ष प्रशान्त कुमार मंटू कहते हैं,
“यह बहुत ही सराहनीय कदम है। जनपद बलिया में स्पोर्टस कॉलेज के खुलने से जनपद के प्रतिभाओं में निखार आएगा और वो देश-दुनिया में जनपद का नाम रौशन करेंगी।”
बलिया नगर स्थित सतीश चंद्र कॉलेज के पूर्व विज्ञान मंत्री संजय सिंह कहते हैं,
“प्रतिभाशाली युवकों व युवतियों के लिए वर्तमन सरकार द्वारा खुलवाए जा रहे स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्णय अत्यंत सराहनीय कार्य है। इसके लिए वर्तमन सरकार तथा जनपद के युवाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं!”