संतोष साहनी, सोनभद्र
सोनभद्र जनपद के थाना जुगैल क्षेत्र के अंतर्गत महलपुर में ऑटो और बाइक की जोरदार टक्कर में ऑटो में सवार स्कूली छात्रा समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक इलाज़ के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार होकर जुगैल थाना क्षेत्र के कई सवारी चोपन बाजार आ रहे थे। तभी अचानक महलपुर गांव के समीप बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर ऑटो में सीधे भीड़ गए। ऑटो में किनारे बैठी डिग्री कॉलेज ओबरा के लिए जा रही छात्रा और एक अन्य महिला समेत 6 लोग घायल बताये जा रहे हैं। जिसमें 4 गम्भीर रूप से घायल हैं। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर अमन सिद्दीकी की देखरेख में घायलों का प्राथमिक इलाज़ किया गया। हालात में सुधार न होता देख और सिर में चोट की वजह से घायलों को जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए।