जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “किसी के रहमोकरम पर नहीं हैं नीतीश कुमार”
पटना, 10 सितंबर
क्या भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह पर अपना सीएम लाना चाहती है? क्या भाजपा को नीतीश कुमार पसंद नहीं हैं? भाजपा के दलित नेता संजय पासवान के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है। भाजपा के नेता जहां संजय पासवान का समर्थन कर रहे हैं, वहीं जनता दल (यूनाइटेड) के नेता भाजपा पर पलटवार करना शुरू कर दिए हैं।
भाजपा नेता संजय पासवान ने सोमवार को कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं। उन्हें अब सीएम पद छोड़ देना चाहिए और केंद्र सरकार में जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। संजय पासवान के इस बयान का भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने भी समर्थन किया। संजय पासवान ने इस खबर को अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट भी किया है।
यह भी पढ़िये: नीतीश या अखिलेश यादव, किसका सामाजिक न्याय का मॉडल बेहतर है !
जनता दल (यू) का पलटवार:
जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने मंगलवार को भाजपा पर पटलवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार किसी के रहमोकरम पर नहीं हैं, बल्कि जनता के जनादेश से मुख्यमंत्री बने हैं। इस तरह के बयान एनडीए की चुनावी योजना को कमजोर करते हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने संजय पासवान को मानसिक रूप से बीमार बताया। उन्होंने कहा कि संजय पासवान को जानना चाहिए कि 2015 में उनकी पार्टी का क्या हाल था। संजय सिंह ने भी इससे संबंधित खबर को ट्विटर पर पोस्ट किया है। जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद कहते हैं, “नीतीश कुमार जी बिहार की राजनीति के अपरिहार्य चेहरा हैं। जनता का आशीर्वाद उनके साथ रहा है और रहेगा। बड़बोले नेता गठबंधन धर्म का पालन करें, यही सबके लिए श्रेयस्कर होगा ।”
यह भी पढ़िये: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व: अनुप्रिया पटेल
सेल्फ रेसपेक्ट के लिए नीतीश कुमार अलग हों: कांग्रेस
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि नीतीश कुमार के अंदर सेल्फ रेसपेक्ट बचा हो तो उन्हें एनडीए से अलग हो जाना चाहिए। राजनीति संभावनाओं का खेल है।
यह भी पढ़िये: दलित: कहीं गले में हांडी लटकी, तो कहीं महिलाओं को स्तन ढकने की थी मनाही
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि जिस नीतीश कुमार ने भाजपा को बिहार में निचले पायदान से उठाकर दूसरे पायदान पर पहुंचा दिया, आज उसी नीतीश कुमार को सीएम पद छोड़ने की बात कही जा रही है।