यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
समाजवादी पार्टी Samajwadi Party ने मिर्जापुर Mirzapur से लोक सभा प्रत्याशी राजेंद्र एस बिंद का टिकट काट दिया है। सपा प्रमुख ने राजेंद्र बिंद की जगह भदोही से भाजपा के वर्तमान सांसद रमेश बिंद Ramesh Bind को उतारा है।
रमेश बिंद मिर्जापुर के चर्चित चेहरा हैं। अपने विवादित बयानों के लिए भी चर्चित रहे हैं। 2014 में इनकी पत्नी समुद्रा बिंद ने बसपा के टिकट पर लोक सभा चुनाव लड़ा था, लेकिन अनुप्रिया पटेल से इन्हें पराजय मिली। 2019 में रमेश बिंद पाला बदल कर भाजपा में शामिल हो गए और भदोही से सांसद निर्वाचित हुए। जबकि, 2019 में भी राजेंद्र एस बिंद को सपा- बसपा गठबंधन के तौर पर उम्मीदवार घोषित किया गया, लेकिन बाद में उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। 2019 में भी अनुप्रिया पटेल रिकॉर्ड मतों से जीतीं।
सपा ने रमेश बिंद के अलावा रॉबर्टगंज से भाजपा के पूर्व सांसद छोटे लाल खरवार को उम्मीदवार घोषित किया है। मजे की बात है कि 2014 में छोटे लाल खरवार रॉबर्ट्सगंज से भाजपा के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए थे। लेकिन 2019 में गठबंधन के तहत यह सीट अपना दल एस के कोटे में चली गई और यहाँ से पकौड़ी लाल कोल सांसद निर्वाचित हुए।