यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व रायबरेली से लोकसभा प्रत्याशी राहुल गांधी Rahul Gandhi शुक्रवार को राजधानी के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में दलित SC- पिछड़ों OBCs के हक़- हुक़ूक़ की लड़ाई लड़ने तमाम सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संविधान रक्षा और न्याय सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
चार सत्रों में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में राहुल गाँधी शाम चार बजे संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में सामाजिक न्याय की वकालत करने वाले करीब 30 से ज्यादा संगठन हिस्सा ले रहे हैं।
इसमें हाईकोर्ट और निचली अदालत से सेवानिवृत्त जज व अन्य न्यायिक अधिकारी, डॉक्टर और इंजीनियर भी शिरकत कर रहे हैं।
संविधान का महत्व:
प्रथम सत्र को जस्टिस ईश्वरैया, फ़्रैंक हुजूर, बहुजनों की निरंतर आवाज उठाने वाले क्रांतिकारी पत्रकार नीरज पटेल, मेजर शेखरशेखर और तारिक सिद्दीकी संबोधित करेंगे।
समानता और न्याय:
दूसरे सत्र को जस्टिस वीरेंद्र सिंह यादव, सुभासिनी शरद यादव, राजेंद्र पाल गौतम, एचएल दुसाध, श्रीकांत पालपाल और हाजी निसार संबोधित करेंगे।

भाई चारा और गरिमा:
तीसरे सत्र को चंद्र भूषण सिंह यादव, प्रो रविकांत, अशोक भारती, वीरेंद्र मौर्य, अज़रा मोबिन, अनिरुद्ध सिंह विद्रोही संबोधित करेंगे।
समापन सत्र:
अंतिम सत्र को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी Rahul Gandhi , गुरदीप सिंह सप्पल, डॉ अनिल जयहिंद, जस्टिस ईश्वरैया, जस्टिस वीरेंद्र सिंह यादव, राजेंद्र पाल गौतम, सुभासिनी शरद यादव, प्रो. रविकांत संबोधित करेंगे।