यूपी80 न्यूज, बेल्थरा रोड
आखिरकार एक बार फिर बेल्थरारोड के मतदाताओं ने भाजपा BJP के निवर्तमान सांसद रविंद्र कुशवाहा Ravindar Kushwaha को झटका दे दिया। सलेमपुर Salempur से सपा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर Ramashankar Rajbhar ने इस बार करीबी लड़ाई में भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा को 3573 वोटों से शिकस्त दी है।
विधानसभा वार दोनों प्रत्याशियों को मिले मतों का आंकलन करें तो इस बार रविंद्र कुशवाहा सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र की 5 विधानसभा क्षेत्रों में से तीन सीटों पर चुनाव हार गए। बेल्थरारोड और सिकंदरपुर के अलावा खुद उनके पैतृक क्षेत्र सलेमपुर के मतदाताओं को इस बार रविंद्र कुशवाहा की बजाय रमाशंकर राजभर कुछ ज्यादा प्रिय लगे। हालांकि सलेमपुर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम Vijay Lakshmi Gautam ने सलेमपुर लोकसभा सीट की हार को हार मानने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि बहुत कम मार्जिन से हम चुनार हारे हैं। इसकी समीक्षा करेंगे।
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में रविंद्र कुशवाहा को बेल्थरारोड सहित दो विधानसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार खुद उनके पैतृक क्षेत्र के मतदाताओं ने भी उनके विजय रथ को रोकने में सहयोग किया।
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र:
बांसडीह, सिकंदरपुर, बेल्थरारोड, सलेमपुर और भाटपार रानी
विधानसभा क्षेत्र वार वोटों का आंकड़ा:
बांसडीह :
रमाशंकर राजभर – 87040
रविंद्र कुशवाहा – 95640
सिकंदरपुर :
रमाशंकर राजभर – 75781
रविंद्र कुशवाहा – 68401
बेल्थरारोड :
रमाशंकर राजभर – 83390
रविंद्र कुशवाहा – 73690
सलेमपुर :
रमाशंकर राजभर – 79791
रविंद्र कुशवाहा – 71085
भाटपार रानी :
रमाशंकर राजभर –77614
रविंद्र कुशवाहा – 91673
पोस्टल बैलट:
रमाशंकर राजभर – 1856
रविंद्र कुशवाहा – 1410