यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC ने विभिन्न सरकारी विभागों में समूह ‘ग’ की भर्तियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानि पीईटी-2022 PET2022 का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने स्कोर कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। स्कोर कार्ड 24 जनवरी, 2024 तक मान्य होगा।
पीईटी 2022 परिणाम जारी होने के बाद अब आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के पांच हजार, कृषि प्राविधिक के 3500, गन्ना पर्यवेक्षक के 951, ग्राम पंचायत अधिकारी के 2500 और ग्राम विकास अधिकारी के 2100 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी।
पीईटी-2022 के लिए 37,58,209 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 15-16 अक्तूबर को चार पालियों में आयोजित परीक्षा में 25,23,478 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना ने बताया कि ओएमआर शीट में प्रश्न पुस्तिका संख्या अंकित नहीं करने या त्रुटिपूर्ण संख्या अंकित करने पर 194 अभ्यर्थियों का स्कोर निरस्त किया है। 497 अभ्यर्थियों को केंद्र अधीक्षक की ओर से औपबंधिक प्रवेश दिया गया था। उनके परीक्षा परिणाम में उनकी उपस्थिति को प्राविधिक अनुमति अंकित करते हुए परिणाम जारी किया है। 22 अभ्यर्थियों का परिणाम जांच के अधीन प्रकाशित किया गया है। उनके स्कोर कार्ड में जांच अधीन अंकित किया है। उन्होंने बताया कि 21 अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करते पाए गए थे। उनके स्कोर कार्ड में अनुचित अंकित किया गया है।