यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बस्ती से गोरखपुर जा रहे डुमरियागंज के भाजपा सांसद जगदंबिका पाल BJP MP Jagdambika Pal एक हादसे में बाल-बाल बचे। गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीरगंज और चुरेब के बीच में सड़क पर नीलगाय के आ जाने से उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी से टक्कर हो गई। हादसे में गाड़ी का एयरबैग खुल जाने से सांसद व गाड़ी का ड्राइवर तथा गनर, गाड़ी पर सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद सांसद दूसरी गाड़ी पर बैठ कर गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
सांसद जगदंबिका पाल बस्ती से होते हुए संत कबीरनगर होकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष और एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह की बेटी की शादी में शामिल होने जा रहे थे। संत कबीर नगर जिले के चुरेब के पास सांसद जगदंबिका पाल की गाड़ी के सामने अचानक नीलगाय आ गई, जिससे हादसा हो गया। खलीलाबाद पुलिस के मुताबिक दुर्घटना रात करीब 12 के आस पास हुई। दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।