यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“नारा दिया गया है पीडीए अर्थात P मतलब पिछड़ा, D मतलब दलित और A मतलब अल्पसंख्यक (मुस्लिम)। लेकिन पिछड़ा मतलब सिर्फ यादव होता है, यही सपा का वास्तविक PDA है।“ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के पुत्र एवं पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुन राजभर Arun Rajbhar ने समाजवादी पार्टी पर यह तंज कसा है।
अरुण राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से जनपद जौनपुर के विधानसभा अध्यक्षों की जारी सूची को पोस्ट करते हुए कहा है कि जो संगठन में PDA को भागीदारी नहीं दे पा रहा है, वही PDA से कह रहा है 80 हराना है बाकी किसको हराना है जनता तय कर देगी।
नारा दिया गया है PDA
P मतलब पिछड़ा
D मतलब दलित
A मतलब अल्पसंख्यक (मुस्लिम)पिछड़ा का मतलब सिर्फ़ यादव होता है
यही सपा का वास्तविक PDA है ।
जो संगठन में PDA को भागीदारी नहीं दे पा रहा है
वही PDA से कह रहा है 80 हराना है बाक़ी किसको हराना है किसको जिताना है जनता तय कर देगी। pic.twitter.com/ztVJ1u4spE— Arun Rajbhar – अरुन राजभर (@ArunrajbharSbsp) July 12, 2023
जौनपुर जनपद में सपा के मनोनित विधानसभाध्यक्ष:
मल्हनी – सोचनराम विश्वकर्मा
केराकत- नीरज यादव
जफराबाद- घनश्याम यादव
मड़ियाहूं- रामू मौर्य
शाहगंज – मिथलेश यादव
जौनपुर – विरेंद्र कुमार यादव
मुंगराबादशाहपुर – राम अकबाल यादव
बदलापुर – रामजतन यादव
मछलीशहर- सूर्यभान यादव
पढ़ते रहिए www.up80.online बगैर बताए ड्यूटी से गायब रहने वाले 742 डॉक्टर होंगे बर्खास्त

