प्रदेश में आदिवासी, दलित व ओबीसी को 72 परसेंट आरक्षण की घोषणा
नई दिल्ली / रायपुर, 15 अगस्त
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़वासियों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की सर्वाधिक आबादी वाली अनुसूचित जाति को 32 परसेंट आरक्षण, अनुसूचित जाति को 13 परसेंट आरक्षण और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 परसेंट आरक्षण देने का घोषणा की है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक ओबीसी को 14 परसेंट, अनुसूचित जाति को 12 परसेंट और अनुसूचित जनजाति को 32 परसेंट आरक्षण की सुविधा मिलती थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब छत्तीसगढ़ में ओबीसी को 27 परसेंट, अनुसूचित जाति को 13 परसेंट और अनुसूचित जनजाति को 32 परसेंट आरक्षण मिलेगा। अर्थात आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 72 परसेंट कर दिया गया है7
यह भी पढ़िये: आजादी से 5 साल पहले ही ‘बलिया, मिदिनापुर और सतारा’ स्वतंत्र हो गये थें
लेमरू एलीफेंट रिजर्व:
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जंगली हाथियों की समस्या से निपटने के लिए ‘लेमरू एलीफेंट रिजर्व’ बनाने की घोषणा की। यह दुनिया का पहला ऐसा एलीफेंट रिजर्व होगा, जहां हाथियों का स्थाई ठिकाना होगा। इससे जैव विविधता और वन्य प्राणी को लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़िये: यूपी में कम होने की बजाय 10 परसेंट बढ़ गईं सड़क दुर्घटनायें
गौरेला-पेंण्ड्रा-मरवाही नाम से नया जिला:
गौरेला – पेण्ड्रा-मरवाही के नाम से नया जिला बनाने और 25 नई तहसीलें बनाने की घोषणा भी की। अब प्रदेश में 28 जिले होंगे।