बलिराम सिंह, लखनऊ
“गहराई से सोचने पर मेरा झुकाव समाजवादी पार्टी की ओर ज्यादा है। उनकी दृष्टि जातिवादी नहीं है। उनके राजनीतिक कदम सही हैं।”
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीम राव आंबेडकर जी का समाजवाद और समाजवादी पार्टी के बारे में क्या विचार था। इस बारे में उनके पत्रों से जानकारी मिलती है। बाबा साहेब डॉ.भीम राव आंबेडकर जी ने ये पत्र अपने निकटतम राजनीतिक सहयोगी रहे भाउराव कृष्णराव दादा साहब गायकवाड़ जी को लिखा था।
बाबा साहेब द्वारा 13 मई 1951 को अपने सहयोगी दादा साहब गायकवाड़ को लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया है-
इस बात पर गहराई से सोचने पर मेरा झुकाव समाजवादी पार्टी की ओर ज्यादा है। उनकी दृष्टि जातिवादी नहीं है। उनके राजनीतिक कदम सही हैं। लेकिन समाजवादी कार्यक्रम अपने देश की आज की स्थिति में वास्तव में अमल में लाना कठिन है।
यदि समाजवादी पार्टी ऐसा स्वीकार कर लेती है कि अछतों के (शैडयूल्ड कास्ट्स) सवालों के लिए हमें लड़ना है और उसको हल करने के लिए हमें सभी उपायों को अपनाने की जरूरत है, तो समाजवादी पार्टी के साथ सहयोग करने का कोई मतलब है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: शूद्रों के उत्थान के प्रति मेरा दृढ़ संकल्प ही मुझे जीवित रखे हुए है: बाबा साहेब
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: Invictus: वो कविता जिसके सहारे नेल्सन मंडेला ने 27 सालों तक जेल में खुद को जिंदा रखा