यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती से अपना दल सोनेलाल अपना सदस्यता अभियान शुरू करेगा। विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों की जल्द घोषणा कर विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी प्रवास करेंगे। इस दौरान पार्टी के नये सदस्य बनाये जायेंगे।

पार्टी के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मासिक समीक्षा बैठक में बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ संगठन के आगामी कार्यक्रमों एवं भावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल संसद सत्र होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सकीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं के लिए संदेश भेजा था।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने संगठन को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश दिए। पार्टी विधायक और पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। संगठन को जिले में मजबूत करने के लिए हर महीने जिला अध्यक्षों की समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया गया। संसद सत्र में शामिल होने के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल बैठक में शामिल नहीं हो सकीं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को दिल्ली से संगठन को मजबूत करने का दिशा निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान भारी संख्या में सपा, बसपा एवं अपना दल कमेरावादी के नेताओं ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की।
मंच पर प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल, राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, जमुना प्रसाद सरोज, नागेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सचिव गिरजेश पटेल, विनोद गंगवार, एसपी कुरील, केके पटेल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, राम लखन पटेल, नेता विधानमंडल दल राम निवास वर्मा, विधायक जय कुमार सिंह जैकी, आरके पटेल, रश्मि आर्य, सरोज कुरील, जीत लाल पटेल, शफीक अहमद अंसारी, डॉ.सुरभि, यूपी एससी एसटी आयोग के सदस्य रमेश कुंडे, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य करुणाशंकर पटेल समेत सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एसपी कुरील बने एससी एसटी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष:
अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव एसपी कुरील को एससी/एसटी मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। 14 अप्रैल बाबा साहब की जयंती के साथ पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू होगा। शुरुआत 14 अप्रैल को शाहजहांपुर से होगी।