यूपी80 न्यूज, बलिया
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन मठिया घाट पर मंगलवार सुबह नहाते समय चाचा-भतीजा गहरे पानी में डूब गए।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर से एक बस में सवार होकर श्रद्धालु क्षेत्र के नौवका बाबा के मेले में आए थे। इनमें गोरखपुर के चौरी-चौरा क्षेत्र के ग्राम खास डुमरी बसंत टोला के रहने वाले भीम पटेल (30) व उनका भतीजा बीरु पटेल (15) भी आए थे। दोनों मंगलवार की सुबह रिगवन घाट पर सरयू नदी के किनारे परिजनों संग नहाने गए। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए। लोगों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिला है।
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग खोजबीन में जुट गए।
