उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में मचा हड़कंप, पुलिस ने दर्ज किया मामला
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
‘यूपी में कई लोग कहने लगे हैं कि अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने जैसे यादव समाज के लिए काम किया और मायावती Mayawati ने दलितों के लिए काम किया, वैसे योगी जी CM Yogi केवल ठाकुर समाज के लिए काम कर रहे हैं, क्या आप इस बात से सहमत हैं, यदि सहमत हैं तो 1 दबाएं और सहमत नहीं हैं तो 2 दबाएं।’ मंगलवार को प्रदेश के लोगों के फोन पर कॉल सेंटर से इस तरह के फोन आने से योगी सरकार Yogi Govt के कान खड़े हो गए। आनन-फानन में पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया। उधर, मामला के तूल पकड़ते ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद संजय सिंह MP Sanjay Singh ने इस सर्वे का जिम्मा खुद लिया है। उन्होंने सर्वे कराने की बात स्वीकार की है।
आप नेता संजय सिंह AAP leader Sanjay Singh ने एक बार फिर कहा है कि योगी सरकार एक जाति विशेष के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि योगी सरकार जातिवादी नहीं है तो सर्वे से डर क्यों रही है?
पढ़ते रहिए www.up80.online लखनऊ में हूं, जेल भेजना है तो भेजिए, डरने वाला नहीं हूं: संजय सिंह, आप
उन्होंने कहा कि सर्वे मैंने कराया है। जो भी पूछताछ करनी है, मुझसे किया जाए। जनता के पैसे को बर्बाद मत करो। उन्होंने यह भी कहा है कि खुद भाजपा के कई विधायक मौजूदा सरकार पर जातिवादी होने का आरोप लगा रहे हैं। संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में ब्राह्मणों एवं दलितों की हत्या करना अपराध नहीं है, लेकिन योगी सरकार जातिवादी है या नहीं ये सर्वे कराना अपराध है। संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जो योगी जी CM Yogi हनुमान जी Hanuman Ji की जाति बताते थे, वो हमारे सर्वे से क्यों डरे हुए हैं?
पढ़ते रहिए www.up80.online एसटीएफ यानी स्पेशल ठाकुर फोर्स कहिए, यूपी में जमकर ठाकुरवाद: संजय सिंह